नई दिल्ली, जून 4 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हालत सही नहीं है। बॉलीवुड की फिल्में चल नहीं रही हैं और साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड, साउथ की फिल्मों का रीमेक बना रहा है। ये देख लोग बॉलीवुड को ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के सपोर्ट में सामने आए हैं। राम गोपाल वर्मा ने इंडिया टीवी शोजबिज को दिए इंटरव्यू में कहा, "शुरुआत में पूरा साउथ- तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ सब अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक बनाता था। रजनीकांत, चिरंजीवी, एनटी रामाराव और राजकुमार, ये सभी अमिताभ बच्चन की 70s और 80s के दशक की फिल्मों के रीमेक करते थे।" राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, "अमिताभ बच्चन के पांच साल के ब्रेक के दौरान म्यूजिक कंपनियों ने फिल्मों में इन्वेस्ट करना शुरू किया, ताकि वो एल्बम बेच सक...