नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अमिताभ बच्चन के साथ हुई कुली फिल्म वाली दुर्घटना से हर कोई वाकिफ है। फिल्म की शूटिंग के वक्त एक दुर्घटना हुई जिसमें अमिताभ की जान पर बन आई थी और पुनीत इस्सर पर कई गंभीर आरोप लग गए थे। उनके करियर का बुरा समय आ गया था और कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था। अब एक इंटरव्यू के दौरान पुनीत ने फिर से उस घटना को याद किया है। बताया कि लोग कहने लगे थे कि पुनीत ने पैसों लेकर अमिताभ बच्चन पर हमला किया है।सीन में हुई गड़बड़ सिद्धार्थ कन्नन के शो पर पुनीत इस्सर ने कुली के उस सीन पर बात की जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन मौत के मुंह में चले गए थे। पुनीत ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ सीन की रिहर्सल की थी लेकिन सीन के वक्त गड़बड़ हो गई। पुनीत बोले, 'इस सीक्वेंस में मुझे मिस्टर बच्चन को मारना था वहां उन्हें भी कुछ पंच मारने थे। एक कै...