नई दिल्ली, मार्च 14 -- देशभर में होली के जश्न की शुरुआत हो गई है। इसी बीच श्वेता बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता की एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की है। ये होलिका दहन की तस्वीर है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ 50वीं होलिका दहन मनाते नजर आ रहे हैं। जी, इस खूबसूरत तस्वीर में अमिताभ और जया होलिका दहन के खास पलों को जीते दिखाई दे रहे हैं। श्वेता द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर शेयर में अमिताभ और जया होलिका के पास खड़े नजर आ रहे हैं। जया, अमिताभ की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं अमिताभ अपनी पत्नी के कंधों पर हाथ रख उन्हें निहारते दिखाई दे रहे हैं। लोगों को दोनों की ये रोमांटिक फोटो बहुत पसंद आ रही है। वे श्वेता बच्चन की पोस्ट पर कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं। इसके साथ ही नजर न लगने वाला इमोजी भी...