नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बॉलीवुड में जब भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात होती है, तो अक्सर शोले का नाम सबसे पहले लिया जाता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक ऐसी फिल्म भी थी, जिसने टिकट बिक्री के मामले में शोले को भी पीछे छोड़ दिया था। वो फिल्म थी 1971 में रिलीज़ हुई जितेंद्र और आशा पारेख की फिल्म कारवां। इस फिल्म को लेकर पहले डिस्ट्रीब्यूटर को शक था कि ये फिल्म सफल होगी या नहीं। लेकिन बाद में फिल्म ने कमाई के झंडे गाढ़ दिए।फिल्म रही सुपरहिट नासिर हुसैन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जितेंद्र, आशा पारेख और अरुणा ईरानी जैसे सितारों ने लीड किरदार निभाए थे। फिल्म में रोमांस, म्यूज़िक और ड्रामा का शानदार मिश्रण था जिसने ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित तो किया ही, कमाई भी जबरदस्त की थी।इसकी कहानी जितनी हल्की-फुल्की थी, उतना ही इसका संगीत यादगार रह...