देवरिया, जनवरी 4 -- देवरिया। हिन्दुस्तान संवाद देवरिया जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शनिवार को सीजेएम मंजू कुमारी के न्यायालय में पेश किया गया। विवेचक द्वारा किए गए साक्ष्य संकलन पर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने सवाल खड़े किए। अब 6 जनवरी को सुनवाई होगी। वहीं पांच जनवरी को अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। लखनऊ स्थित गोमतीनगर के विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर ने वर्ष 1999 में देवरिया में एसपी रहते पत्नी नूतन के नाम से औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट खरीदा था। तब नूतन ठाकुर की जगह नूतन देवी व पति का नाम अमिताभ ठाकुर की जगह अभिजात लिखा गया था। सितंबर 2025 में इस मामले में लखनऊ के ताल कटोरा थाने में केस दर्ज कराया गया जिसकी जांच के लिए एसआईटी ग...