देवरिया, जनवरी 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी के बाद देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को भले ही जिला जज की अदालत से जमानत मिल गई है, लेकिन जेल से बाहर निकलने के लिए उन्हें अभी इंतजार करना होगा। लखनऊ में दर्ज धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में वारंट बी जेल में दाखिल होने के चलते अब उन्हें लखनऊ जेल जाना पड़ेगा। उधर, देवरिया के मामले में बुधवार को उनके जमानतदारों के कागजात दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद सत्यापन का कार्य शुरू होगा। लखनऊ के गोमतीनगर के विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर ने 1999 में देवरिया में एसपी रहने के दौरान पत्नी नूतन के नाम से औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट खरीदा था। इस मामले में सितंबर 2025 में लखनऊ के ताल कटोरा थाने में केस दर्ज हुआ था। गत 10 दिसंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूर...