देवरिया, दिसम्बर 24 -- देवरिया, विधि संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट आवंटन में किए गए धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर मंगलवार को फास्ट ट्रैक सीनियर डिवीजन प्रथम की अदालत में सुनवाई हुई। पूर्व आईपीएस अधिकारी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई। अब बुधवार को पुन: इस मामले में सुनवाई होगी। लखनऊ के गोमतीनगर के विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर ने 1999 में देवरिया में एसपी रहने के दौरान पत्नी नूतन के नाम से औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट खरीदा था। प्लाट खरीदने के दौरान नूतन ठाकुर की जगह नूतन देवी व पति का नाम अमिताभ ठाकुर की जगह अभिजात लिखा गया। सितंबर 2025 में इस मामले में लखनऊ के ताल कटोरा थाने में केस दर्ज हुआ था। इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। बाद में इस मामले में देवरिया सदर को...