देवरिया, दिसम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से संबंधित प्रकरण में निष्पक्षता, मानवाधिकार एवं संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण को राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का पत्रक जिलाध्यक्ष राम इकबाल राय के नेतृत्व में एएसडीएम सीमा पाण्डेय को सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को एक ईमानदार, निर्भीक एवं जनहित के विषयों को मुखरता से उठाने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है। भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के विरुद्ध वह आवाज उठाते रहे हैं। उनके विरुद्ध की गई हालिया कार्रवाई से समाज में असंतोष,आशंका एवं पीड़ा का वातावरण उत्पन्न हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि एक पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ इस तरह का कृत्य किसी भी स्थिति में उचित...