देवघर, मई 4 -- सारठ। अमिताभ झा ने सारठ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का अतिरिक्त पदभार शनिवार को ग्रहण कर लिया है। सारठ का पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को सहायक अध्यापक संघ ने नए बीईईओ को माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। बताया गया कि नए बीईईओ वर्तमान समय जिले के चार प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी का कार्यभार संभाल रहे है। बताया गया कि अमिताभ झा सारवां के बीईओ के रूप में पदस्थापित हुए हैं, लेकिन सारठ, पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी प्रखंड में बीईईओ का पद रिक्त रहने के कारण उन्हें तीन अन्य प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों को सही तरीके से स्कूल का संचालन करते हुए विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन का माहौल तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही शिक्षकों को आपसी सामंजस्य व ...