रांची, जुलाई 6 -- रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) और कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) ने जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की जन्मतिथि रविवार को परोपकार का दिन के रूप में मनाया। इस दौरान जेएससीए स्टेडियम में रक्तदान शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। स्टेडियम परिसर में पौधे भी लगाए गए। मौके पर जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडे, सचिव सौरभ तिवारी और संयुक्त सचिव शहबाज नदीम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...