नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा अपनी प्रोडक्शन कंपनी की भी शुरुआत की थी। लेकिन उनके लिए ये एक घाटे का सौदा साबित हुआ। इस कंपनी के डूब जाने से अमिताभ बच्चन कंगाल हो गए थे। उनकी इस प्रोडक्शन कंपनी के तहत फिल्म मेजर साब बन रही थी। इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे के साथ खुद अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म का डायरेक्शन टीनू आनंद ने लिया था। अब हाल में डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म शूटिंग के समय इतना बुरा समय आया था कि वो फिल्में डायरेक्ट करना छोड़ना चाहते थे।मुश्किल समय में शूट हुई थी फिल्म मेजर साब टीनू आनंद ने हाल ही में उस दौर को याद करते हुए कहा, "जब अमिताभ बच्चन कॉरपोरेट हुए तो वे दिवालिया हो गए। उसी समय मैं 'मेजर साहब' बना रहा था। हम लोग कितनी कठिन परिस्थितियों में काम ...