रिषिकेष, अक्टूबर 24 -- विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना ही मेरा संकल्प है। अमितग्राम क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे। शुक्रवार को ऋषिकेश विधायक ने अमित ग्राम गुमानीवाला स्थित ऋषिकेश रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। क्षेत्रवासियों ने विधायक के समक्ष सड़क की खराब स्थिति, जल निकासी की दिक्कतों तथा आवागमन में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी दी। जिसके बाद विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र गति से पूर्ण कि...