रांची, नवम्बर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। अमिटी विश्वविद्यालय, झारखंड का पांचवां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें 2025 बैच के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समरोह में कुल 613 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें से 29 को प्रतिष्ठित बलजीत शास्त्री जी सम्मान (मानवीय एवं पारंपरिक मूल्यों के लिए) दिया गया। इसके अलावा 12 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदक अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए गए। समारोह में 4 सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण छात्र ट्रॉफी (बेस्ट मैनेजर) और 5 प्रशंसा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के चांसलर डॉ अतुल चौहान ने डिग्री प्रापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, कि शब्द और कर्म- इन्हीं से जीवन में अपनी पहचान साबित होती है। अभय चौहान...