रांची, नवम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। अमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड में शुक्रवार को 'फ्रेशर्स ब्लेसिंग्स डे 2025' का आयोजन किया गया। उद्देश्य नवप्रवेशित स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को विवि के विजन और मिशन से परिचित कराना और उन्हें जोड़ना था। कुलपति डॉ. अशोक के श्रीवास्तव ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अमिटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के चौहान के दिए गए 'भाग मंत्र' की व्याख्या की। कुलपति ने बताया कि व्यवहार, मेहनत, नजरिया, योग्यता और ईश्वर से प्राप्त होने वाले ये पांच गुण जीवन में सफलता के मार्गदर्शक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...