हरिद्वार, अप्रैल 27 -- UP News Hindi: यूपी, दिल्ली, सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से वैशाख की अमावस्या के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसी के साथ ही रविवार को अवकाश के चलते पड़ोसी राज्यों से हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे सहित यूपी से गुजरने वाले कई रूटों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा। ट्रैफिक जाम की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर रविवार सुबह से ही स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली। तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से गंगा घाट पूरी तरह से पैक रहे। वहीं दूसरी ओर, देवपुरा स्थित नारायणी शिला मंदिर में अमा...