चित्रकूट, नवम्बर 18 -- धर्मनगरी चित्रकूट में 20 नवंबर गुरुवार को होने वाले अमावस्या मेला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही पुलिस अधिकारियों को मेला क्षेत्र में लगाया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में एसपी अरुण कुमार सिंह ने एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचंद्र निगम की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ मेला तैयारी को लेकर बैठक की। एडीएम ने कहा कि अमावस्या मेला 19 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा। यहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ आने की संभावना है। ईओ नगर पालिका व यातायात प्रभारी पुलिस को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थलों का चयन कर स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें। पार्किंग स्थलों पर पेयजल, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। अधिशासी अभियंता वि...