चित्रकूट, अप्रैल 27 -- चित्रकूट। संवाददाता बैशाख माह का अमावस्या मेला रविवार को आयोजित हो रहा है। एक दिन पहले से ही धर्मनगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो गया है। यूपी-एमपी प्रशासन ने मेला क्षेत्र में इंतजाम करने के साथ ही व्यवस्थाएं संभाल ली है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने सुरक्षा में तैनात होने वाले अधिकारियों व पुलिस जवानों के साथ ब्रीफिंग की। इसके बाद जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अधिकारी व सिपाही जगह-जगह ड्यूटी पर डट गए। धर्मनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालु रामघाट में मंदाकिनी स्नान कर कामदनाथ के दर्शन करेंगे और परिक्रमा लगाएंगे। फसल कटाई काफी हद तक हो जाने की वजह से इस बार भीड़ की संभावना है। गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने पेयजल का इंतजाम किया है। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इधर यूपी प्रशासन ने भ...