रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- नानकमत्ता, संवाददाता। अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर पवित्र सरोवर में स्नान कर दरबार साहिब में माथा टेका। सुख, स्मृद्धि की कामना के लिए अरदास की। श्रद्धालुओं ने गुरु का प्रसाद भी ग्रहण किया। रविवार को तड़के से ही गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की कतारें लग गईं। श्रद्धालुओं ने पंजा साहिब की परिक्रमा दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा छेवी पातशाही, गुरुद्वारा साहिब दूध वाला कुआं, बाऊली साहिब, धार्मिक अजायब घर के दर्शन भी किए। यहां धार्मिक दीवान सजाया गया। जिसमें पंथ प्रसिद्ध हजूरी रागी दाढ़ी, कविसरी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान कर गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। लंगर हॉल में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रबंधक रणजीत सिंह ने बता...