अमरोहा, नवम्बर 19 -- गजरौला। अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृजघाट व तिगरीधाम गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। अनुष्ठान कराकर घर में सुख-शांति की कामना की। जरूरतमंदों को दान कर पुण्यलाभ कमाया। कई जिलों के श्रद्धालुओं ने गंगास्नान किया। बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं ने गंगास्नान शुरू कर दिया। अमरोहा के अलावा मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़ जनपद से आए श्रद्धालुओं ने गंगास्नान किया। बहुत से श्रद्धालु तो मंगलवार रात ही बृजघाट पहुंच गए। जिन्होंने बुधवार तड़के स्नान किया तथा विधि विधान से पूजा की। गंगा किनारे अनुष्ठान कराकर घर में सुख शांति की कामना की। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...