संभल, जून 26 -- अमावस्या के पावन अवसर पर बुधवार को बबराला के गंगा घाट राजघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत माहौल में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सुबह भोर से ही महिलाएं, पुरुष और बच्चे गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचने लगे। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। घाट के पक्के और कच्चे दोनों तटों पर श्रद्धालु आस्था में लीन नजर आए। दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने स्नान के बाद प्रसाद वितरण किया और घाट पर मौजूद पुरोहितों के माध्यम से विधिपूर्वक पूजा-अर्चना भी की। घाट पर स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में घंटे-घड़ियालों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान घाट पर स्थानीय दुकानदारों की दुकानों पर भी अच्छी-खास...