बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- अगहन माह की अमावस्या पर दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने नगर के विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। श्रद्धालुओं ने पूर्व संध्या को गंगा में दीपदान कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। छोटी काशी में अगहन माह की अमावस्या से एक दिन पूर्व दूर-दराज से श्रद्धालुओं ने गंगा तट पहुंच कर पूर्वजों की आत्म शांति के लिए गंगा में प्रज्वलित दीप प्रवाहित किया। गुरुवार को भोर होते ही श्रद्धालुओं ने नगर के जेपी घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिवस्वरूप घाट आदि घाटों पर हर-हर गंगे, जय घोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालु ने गंगाजल में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार में सुख शांति की कामना की। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से भगवान सत्यनारायण की कथा संपन्न कराकर पुरोहितों को दक्षिणा द...