अमरोहा, जून 25 -- गजरौला। अमावस्या के मौके पर बुधवार को ब्रजघाट व तिगरी घाट पर गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। स्थानीय समेत दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाट पर पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। दोपहर तक श्रद्धालुओं के स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंचने का सिलसिला जारी था। उधर, इस दौरान वाहनों की भारी तादाद के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम लग रहा। बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं ने गंगास्नान शुरू कर दिया। बहुत से श्रद्धालुओं ने तो देर रात से ही ब्रजघाट पहुंचना शुरू कर दिया था। उन्होंने सूर्य की पहली किरण के साथ गंगास्नान किया तथा सूर्य को अर्घ्य देकर गंगा की आरती की। मंदिरों में पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली राज्यों के अलावा मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, ...