अमरोहा, जून 25 -- अमावस्या पर गंगास्नान आज होगा। इसे लेकर पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार शाम एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया। तिगरी निवासी ग्रामीणों से संपर्क कर गंगास्नान के दौरान आने वाली परेशानियों की बावत भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने गंगा किनारे पसरने वाली गंदगी को जल्द साफ करवाए जाने की मांग की। वहीं गंगास्नान के मद्देनजर तिगरी के बाहर ही अस्थायी पार्किंग बनाई गई है। श्रद्धालु यहां अपने वाहन खड़े कर गंगास्नान करने घाटों पर जा सकेंगे। पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। महिलाओं के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...