नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- बिग बॉस 19 की शुरुआत में अमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती को फैंस ने खूब पसंद किया था। हालांकि, शो जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ने लगा, अमाल और तान्या की दोस्ती में दरार आ गई। अब बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद अमाल मलिक ने बताया कि आखिर क्यों तान्या मित्तल से उन्होंने अपनी दोस्ती तोड़ी। उन्होंने कहा कि तान्या उनके साथ कभी गलत नहीं थीं, लेकिन वो ये भी देखते हैं कि वो अपने बाकी लोगों के साथ कैसी थीं।तान्या के बारे में क्या बोले अमाल मलिक? फिल्मीज्ञान से खास बातचीत में अमाल से कहा गया कि तान्या जो उन्हें कहानी सुनाती थी, फैंस उसे काफी मिस कर रहे हैं। इसपर अमाल मलिक ने कहा कि पूरे घर ने एक-एक कहानी सुनी है। फिर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी दोनों की दोस्ती और जिस तरह से तान्या ने अप्रोच किया, लोगों ...