नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बिग बॉस 19 की शुरुआत में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। अमाल और तान्या अक्सर एक दूसरे से बातें करते देखे जाते थे। हालांकि, जीशान कादरी के घर से बाहर जाने के बाद से अमाल और तान्या के रिश्तों में तनाव आने लगा था। फिर पिछले वीकेंड के वार पर सलमान खान ने तान्या की एक वीडियो घरवालों को दिखाई। इस वीडियो के बाद से ही तान्या और अमाल के बीच बातचीत बिल्कुल बंद हो गई।अमाल के निशाने पर तान्या मित्तल बीते एपिसोड में अमाल मलिक लगातार तान्या मित्तल पर ताने कसते नजर आए। वो फरहाना से भी तान्य की बुराई करते नजर आए थे। अमाल ने तान्या को कई सारी चीजें कहीं। अब अमाल के इस बर्ताव पर तान्या मलिक की टीम ने उनपर निशाना साधा है।तान्या की टीम ने शेयर की वीडियो तान्या मित्तल की टीम ने उनके आधिकारिक इंस्टा अका...