नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- 'बिग बॉस 19' के घर में बवाल मचाने वाले म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक शो खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अमाल ने शो में अपने गेम से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया। यही नहीं, शो में अरमान को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था और उम्मीद की जा रही थी कि वो इस शो की ट्रॉफी जीत सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और विनर का खिताब गौरव खन्ना ने जीता। ऐसे में अब एक बार फिर से अमाल मलिक अपनी 'मिस्ट्री गर्ल' को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। शो के दौरान उन्होंने 'मिस्ट्री गर्ल' के बारे में बात की थी, जिससे वो प्यार करते थे। उन्होंने ये भी कहा था कि वो शो से बाहर जाते ही उसे प्रपोज करेंगे। ऐसे में अब अमाल ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि 'मिस्ट्री गर्ल' संग उनका ब्रेकअप हो गया है। यही नहीं...