नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुदास्मा को एक एपिसोड में बुरी तरह रोते हुए देखा गया था। दरअसल, नेहल और अमाल ने एक टास्क किया था। नेहल ने अमाल पर गलत जगह छूने का आरोप लगाया था। नेहल टास्क के बाद काफी देर तक रोते हुए नजर आई थीं। वहीं, अमाल बार-बार नेहल से माफी मांगते नजर आ रहे थे। नेहल के आरोपों पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए थे। अब नेहल की टीम की तरफ से इस पूरे मामले पर सफाई पेश की गई है।नेहल की टीम ने दी सफाई नेहल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पोस्ट की गई। स्टोरी में लिखा गया- "बिग बॉस में टास्क के दौरान एक पल आया था जब उनके नेहल और अमाल के बीच चीजें थोड़ी फिजिकल हो गई थीं। हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि नेहल का उस पल में किसी पर आरोप लगाने का कोई इरादा नहीं था। जो हुआ वो उनके पास्ट के ट्रॉमा की वजह स...