नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बिग बॉस 19 में यूं तो अभी तक कई झगड़े हो चुके हैं, लेकिन 'वीकेंड का वार' में जिस झगड़े को सबसे ज्यादा तवज्जो मिली, वो था प्री-कैप्टन्सी टास्क में नीलम गिरि का लेटर फाड़े जाने के बाद अमाल मलिक और फरहाना भट के बीच हुआ झगड़ा। अब इस मुद्दे पर अमाल मलिक की मौसी रोशन गैरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोशन ने जहां अमाल वाले बयान की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला वाले बयान से की, वहीं फरहाना भट को 'छिछोरी औरत' बताया। अमाल मलिक की मौसी रोशन गैरी ने कहा कि यह सब बिग बॉस में पहली बार नहीं हुआ है।गैरी ने सिद्धार्थ शुक्ला वाले कांड से की तुलना जब रोशन गैरी से इंडिया फोरम ने बातचीत के दौरान पूछा कि क्या अमाल मलिक का बयान 'बिलो द बेल्ट' था? तो उन्होंने कहा, "बात बस इतनी सी है कि डब्बू ने भी ऐसा इसलिए कहा क्योंकि एक वक्त पर फरहाना की मां क...