जयपुर, दिसम्बर 9 -- जयपुर में सोमवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टॉप्स और मुख्य सड़कों पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के 'लापता' पोस्टर लगाए गए। ये पोस्टर नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा 9 वर्षीय अमायरा के सुसाइड केस में 38 दिनों से किसी ठोस कार्रवाई न होने के विरोध में लगाए गए। इस कदम ने शहर में शिक्षा व्यवस्था और सरकारी जवाबदेही को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है। इन पोस्टरों में लिखा है "राजस्थान के सभी माता-पिता मंत्री की तलाश कर रहे हैं। एक प्राइवेट स्कूल में छोटी बच्ची ने अपनी जान दे दी, और शिक्षा मंत्री कुछ करने के बजाय गायब हो गए।" पोस्टरों में यह भी उल्लेख है कि स्कूल प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों को जांच के लिए स्कूल कैंपस में प्रवेश तक नहीं करने दिया, फिर भी सरकार मौन है।...