बागपत, जुलाई 4 -- बागपत में संचालित अमान्य स्कूलों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। जिले में अब ऐसे स्कूल नहीं चलने दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी 10 जुलाई तक सघन अभियान चलाएंगे। 15 जुलाई तक इन स्कूलों को बंद कराकर शासन को रिपोर्ट देनी होगी। खंड शिक्षाधिकारी को यह प्रमाण-पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई अमान्य स्कूल संचालित नहीं है। वर्तमान में 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को मर्ज करने के निर्णय से शिक्षक और शिक्षक संगठन नाराज हैं। शिक्षक संगठनों की मांग है कि परिषदीय स्कूलों को बंद करने के बजाय अमान्य स्कूलों पर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि कई परिषदीय स्कूलों की बिल्डिंग से सटे अमान्य स्कूल संचालित हो रहे हैं। नगर क्षेत्र में तो अमान्य स्कूलों का पूरा कॉकस सक्रिय है। इन स्कूलों में बच्चों का प्रवेश नियमों के विर...