गौरीगंज, अगस्त 5 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने क्षेत्र के दर्जन भर अमान्य विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 तथा उत्तर प्रदेश निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली-2011 के तहत मान्यता रहित विद्यालयों के संचालन को दंडनीय घोषित किए जाने के आलोक में जारी किया गया है। जिन विद्यालयों को नोटिस भेजा गया है उनमें केकेडी साइंस स्कूल अढ़नपुर, एटी मेमोरियल नारा, एएस इंस्टीट्यूट नारा, पं. अनिरुद्ध उपाध्याय महेशपुर, देवा पब्लिक स्कूल नारा, छाया पब्लिक स्कूल पूरे प्रेमशाह, विवेकानंद बाल विद्या मंदिर पिंडारा, ग्राम्यांचल पब्लिक स्कूल पूरे दलई, चंद्रशेखर आजाद स्कूल भनौली सहित दो अन्य विद्यालय के नाम शामिल हैं। बीईओ ने स्पष्ट निर...