रायबरेली, सितम्बर 6 -- सताँव। क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के निकट बिना मान्यता के धड़ल्ले से संचालित अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल बंद कराने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबन्धक व प्रधानाध्यापक को छह बार चेतावनी नोटिस जारी की। इसके बाद भी स्कूल का संचालन बदस्तूर जारी रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने एक बार फिर कड़ी चेतावनी के साथ नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगर स्कूल तत्काल बन्द नहीं किया गया तो संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया जायेगा। रायबरेली मार्ग के चन्दई रघुनाथपुर चौराहे के पास एक निर्माणाधीन भवन के बेसमेन्ट व छत पर वर्ष 2022 मे छोटे बच्चों के एक स्कूल का संचालन शुरू हुआ था। शुरुआत मे स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि मान्यता के लिए आवेदन किया गया है, लेकिन जब पूरे सत्र मान्यता नहीं मिली तो 22 सितम्बर 2023 को ख...