हाथरस, जुलाई 4 -- बीएसए की ओर से जारी किए गए समस्त बीईओ के लिए निर्देश बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों पर अब शासन ने नजर टेड़ी कर दी है। अब जनपद में अमान्य विद्यालयों को चिन्हित किए जाने के निर्देश जारी किए गए है। 14 जुलाई तक समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने ब्लाक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर उन्हें बंद कराकर बीएसए को इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के द्वारा मनमानी फीस अभिभावकों से वसूली जाती है। तथा जब ऐसे विद्यालयों को बंद करा दिया जाता है तो बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है। सरकार पूर्णरूप से बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को बंद कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले दिनों इस बाबत शासन स्तर से बीएसए के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। बीएसए स्वाती भारती ने निर्देश दिए हैं कि बिना ...