संतकबीरनगर, अगस्त 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में संचालित अमान्य विद्यालयों के संचालन को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार गम्भीर हो गए हैं। उन्होंने ऐसे विद्यालयों की जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश डीआईओएस को दिए हैं। साथ ही दो सितम्बर तक वृहद जांच आख्या भी तलब की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ ने सभी ब्लाक के लिए दो-दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दिया है। 29, 30 और 31 अगस्त को वृहद अभियान चलेगा। डीआईओएस ने 31 अगस्त पर जांच रिपोर्ट भी तलब किया है। डीआईओएस ने बताया कि खलीलाबाद ब्लाक के जांच की जिम्मेदारी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ सबीहा मुमताज, एचआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा को सौपी गई है। वहीं बघौली के लिए राजकीय उमावि बघौली की प्रधानाचार्य निशा यादव, वेणी माधव गोप...