लखनऊ, दिसम्बर 15 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्‍यर्थियों के साथ कथित पुलिस उत्पीड़न की कड़ी निंदा की। यादव ने 'एक्‍स' एकाउंट पर प्रयागराज में आंदोलनरत अभ्‍यर्थियों को पकड़कर जबरन किनारे करते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा,' बेरोजगारी की पीड़ा से गुजर रहे युवाओं के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट एवं बाल पकड़कर अपमानित करने का जो काम उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही है, वह दरअसल भाजपा का सत्ता का अहंकार है, जो अमानुषिक बनकर अपनी ताकत दिखा रहा है।' सपा प्रमुख ने कहा, 'भाजपा यह न भूले कि पढ़ने वाले युवा लड़ना नहीं चाहते हैं, वे तो बस नौकरी की प्रक्रिया का शुद्धिकरण करवाने की मांग कर रहे हैं। हम प्रतियोगी अभ्यर्थियों के ...