अयोध्या, अगस्त 2 -- अमानीगंज,संवाददाता। क्षेत्र की कई सड़कें खस्ताहाल हैं।कुछ सड़कों पर तो गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। थोड़ी सी बरसात हो जाने पर कीचड़ युक्त पानी भर जाने से राहगीरों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढे दुर्घटना का सबब बनते जा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर देवढ़ी मार्ग पर केवल गड्ढे ही गड्ढे हैं। ग्राम बकौली एवं रामनगर चौराहे पर तो चलना दुश्वार हो गया है। रामनगर चौराहे पर 200 मीटर में पानी भरा रहता है। रामनगर चौराहे से अमावस सूफी संपर्क मार्ग की मरम्मत काफी दिनों से नहीं हुई है। जिससे चौराहे से आगे अमावां सूफी संपर्क मार्ग पर पानी भरा रहता है । यहां पर जल निकासी न होने के कारण जल भराव की बड़ी समस्या है। समस्या से परेशान होकर चौराहे के पास अमावां सूफी संपर्क मार्ग पर राम जानकी इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने ईंटों से व राविश डालक...