अयोध्या, अक्टूबर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान ठेला - खुमचा वालों पर कार्रवाई के नाम पर अमानवीय दृश्य दिखाई दिया था। जिसकी खबर को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से जगह दी थी। खबर छपने के कुछ घंटे बाद ही नगर निगम के आयुक्त ने तीन सदस्यों को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है। सहायक नगर आयुक्त ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि नगर क्षेत्र में अवैध ठेले व खोमचे को हटाए जाने के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान कई ठेले व खोमचे के दुकानदारों को राजद्वार पार्क में शारीरिक दण्ड दिए जाने की अखबार में खबर और वीडियों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियों का त्वरित संज्ञान लेते हुए महापौर द्वारा इस प्रकार के कृत्य पर रोष प्रकट करते हुए तत्काल जांच कराते हुए दोषियों के ...