मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ पुलिस ने मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात अंजाम दी है। भीख मांगने वाले बुजुर्ग की मौत के बाद उनकी लाश का तमाशा बना दिया। नौचंदी क्षेत्र में एल-ब्लॉक चौकी के पीछे मिले शव को मोर्चरी भेजने की जगह ई-रिक्शा में लादकर लोहियानगर थाने की सीमा में फेंक दिया और सीमा-विवाद का खेल कर दिया। सीसीटीवी कैमरे से इस हरकत का खुलासा हुआ, जिसके बाद एसएसपी ने एल-ब्लॉक चौकी प्रभारी, एक सिपाही और होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया है। एसपी सिटी को जांच दी है और अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है। लोहियानगर थानाक्षेत्र में पीवीएस रोड पर शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग की लाश मिली थी। पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ। पता चला गुरुवार देररात करीब 1.50...