ललितपुर, सितम्बर 6 -- तालबेहट (ललितपुर), संवाददाता। क्षेत्र के गांव बोलारी में तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे दोस्त के साथ दिल दहलाने वाली वारदात कर डाली। उसे गांव के चौराहे पर पकड़ा और जबरन कुछ दूर एक सुनसान जगह पर ले गए। वहां उसे बुरी तरह पीटा। इतने में दिल नहीं भरा तो उसे पेशाब पिलाया। इस दौरान भी बेरहमी से उसकी पिटाई करते रहे। कुछ देर बाद शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे छोड़ दिया। सहमे युवक ने पुलिस को सूचना दी तो दबिश देकर तीनों दबंग दोस्त पकड़ लिए गए। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे चारो पिछले दिनों एक साथ घूमने गए थे, जहां पीड़ित युवक ने धोखे से उन तीनों को पानी में मिला कर पेशाब पिला दिया था। गांव में इस बात का प्रचार भी किया। बदला लेने के लिए उन्होंने यह वारदात की। कोतवाली प्रभारी मनोज मिश्र ने बताया कि तालबेहट क्षेत्र स्थ...