पलामू, फरवरी 28 -- मेदिनीनगर, अखिलेश चौबे। पलामू जिला ही नहीं प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल अमानत बराज सिंचाई प्रोजेक्ट का तृतीय पुनरीक्षित प्राक्कलन 792.55 करोड़ रुपये तैयार किया गया है। तमाम अवरोधों के कारण दो दशक में भी पूरी नहीं हो सके इस प्रोजेक्ट का प्राक्कलन 22 साल में बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है। प्रदेश की राजधानी रांची में गुरुवार को समीक्षा बैठक में पुनरीक्षित प्राक्कलन को मंजूरी मिले इसपर जिला प्रशासन सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों की नजरें टिकी है। निर्माण में काफी विलंब हो जाने के कारण परियोजना की लागत भी दोगुनी से अधिक बढ़ गई है। सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने प्रोजेक्ट का तृतीय पुनरीक्षित डीपीआर 792.55 करोड़ रुपये का तैयार किया है। इसे लेकर रांची में आयोजित समीक्षा बैठक में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अमरेश कुम...