पलामू, अप्रैल 12 -- पंडवा। पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना क्षेत्र के अमानत नदी पुल के पास अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम में हवाई फायरिंग की है। एनएचएआई के फोरलेन सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में पुल निर्माण साइट पर अज्ञात अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग की है। पंडवा थाना के अवर निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने करीब 7 बजे संध्या दो हवाई फायर करने की जानकारी साइट इंचार्ज की ओर से दिए जाने पर पड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि काम कर रहे लोगों से अपराधियों के कहा कि बिना पैसा दिए काम कर रहे हो। इसके बाद फायर कर अपराधी फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...