पलामू, जून 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के खीरीबार गांव निवासी नाबालिग का शव मंगलवार की शाम में अमानत नदी से बरामद किया गया। अमानत नदी में रविवार की शाम में नहाने के क्रम में नाबालिक डूग गया था। शव भरी गांव के कर्बला के समीप अमानत नदी से बरामद किया गया। पांकी थाना की पुलिस नदी से शव को कब्जे में लेकर बुधवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि रविवार की शाम में गांव के पास अमानत नदी में नहाने के क्रम में नाबालिग डूब गया था। शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया है। नाबालिग के रिश्तेदार मंजूर अंसारी ने बताया कि रविवार की शाम में अमानत नदी में नाबालिग के डूबने की सूचना आसपास के लोगों ने परिवार वालों को दी थी। परिवार के स...