रांची, मई 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज में संचालित अमानत कोर्स के सत्र 2024-25 के छात्रों ने बुधवार को रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। छात्रों ने कहा कि लगभग 8 महीने बीत जाने के बाद मात्र 5 कक्षाएं अमानत कोर्स में हुईं हैं और इसके लिए शिक्षक भी उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों ने बताया कि अमानत की मिड हो या एंड सेमेस्टर की परीक्षा, इनका कोई अता पता नहीं है। कुलपति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य को कॉल कर इस संबंध में पूरी जानकारी ली और अविलंब शिक्षक की व्यवस्था कर क्लास शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही, कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को भी कोर्स पूरा होने के बाद तुरंत अमानत की परीक्षा लेने का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल...