नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े एक धनशोधन मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा चलाने का मंजूरी पत्र दायर किया है। ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को इसकी जानकारी दी। यह मामला 36 करोड़ रुपये की संपत्ति की खरीद में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा ने निचली अदालत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आवेदन पर गुण-दोष के आधार पर विचार करने का निर्देश दिया। हालांकि हाईकोर्ट ने ईडी की एक याचिका खारिज भी कर दी। याचिका में हाईकोर्ट के समक्ष पुनरीक्षण याचिका पर शीघ्र सुनवाई की मांग की गई थी। मामला 18 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। ईडी ने विशेष जज द्वारा संज्ञान न लेने को चुनौती दी थी। यह मामला 36 करोड़ रुपये की संपत्ति की खरीद में कथित धन शोधन से ...