बिजनौर, दिसम्बर 10 -- जनपद बिजनौर का अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व वन क्षेत्र गिद्धों के लिए एक महत्वपूर्ण और सुरक्षित आवास के रूप में उभर रहा है। हाल ही में क्षेत्र में गिद्धों की तीन विलुप्तप्राय प्रजातियां देखी गई हैं। हिमालयन ग्रिफ़ॉन, व्हाइट-रम्प्ड वल्चर, और भारत का सबसे बड़ा गिद्ध सिनेरियस वल्चर (जटायु का वंशज) दिखने से वन विभाग के अधिकारी उत्साहित हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शोधार्थी शिवम चौहान ने सर्वेक्षण के दौरान इन गिद्ध प्रजातियों की उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने बताया कि अमानगढ़ का शांत वातावरण, घने जंगल, बड़े वृक्ष और कम मानव हस्तक्षेप इसे गिद्धों के लिए उपयुक्त आवास बनाते हैं। गौरतलब है कि गिद्धों की अधिकांश प्रजातियां गंभीर रूप से संकटग्रस्त श्रेणी में हैं। पशु चिकित्सा दवाओं, भोजन की कमी और आवास क्षरण के कारण भारत में गिद्धों की ...