बिजनौर, नवम्बर 1 -- पर्यटकों के लम्बे इंतजार के बाद आज से अमानगढ़ में पर्यटन शुरू होगा। पूर्वाह्न 11:00 बजे अमानगढ़ के पर्यटकों के लिए गेट खुल जाएंगे और मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल होंगे। पर्यटक जंगल सफारी का आनंद लेंगे और अमानगढ़ में बाघ, गुलदार, भालू, हाथी आदि वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। विभागीय अधिकारियों ने पर्यटन शुरू करने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है। अमानगढ़ में 15 नवम्बर से पर्यटन शुरू होता था, लेकिन इस बाद एक नवंबर से पर्यटन शुरू हो रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटन के अनोखे रोमांच का लुत्भ उठाने के लिए ईको पर्यटन सत्र के शुभारम्भ की पूरी तैयारी कर ली है। अमानगढ़ में चौथे पर्यटन का शुभारम्भ हो रहा है। पिछले कई दिनों से वन विभाग के अधिकारी अमानगढ़ में पर्यटन के शुभारंभ की तैयारी कर रहे थे। पर्यटकों को भी अमा...