बिजनौर, अगस्त 9 -- आरक्षित वन की गादला बीट में शिकार के इरादे से घुसे शिकारी को वन कर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि अन्य साथी फरार हो गए। वन विभाग ने सभी आरोपीयो के विरुद्ध कर्रवाई करने की बात कही है। वन क्षेत्राधिकारी अमानगढ़ अंकिता किशोर ने बताया कि शुक्रवार को गादला बीट में गश्त के दौरान संदिग्ध दिखाई दिए। गश्ती दल ने तुरंत अधिकारियों मामले से अवगत कराया। वनकर्मियों ने घेराबंदी कर आरोपी को बाइक सहित पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी हो गए। पूछताछ करने पर आरोपी ने नाम संजीव पुत्र चेतराम निवासी हीरापुर गोकुल उर्फ गढ़वावाला थाना अफजलगढ़ बताया। कहा कि वह लोग जंगली सुअर के शिकार के इरादे से वन क्षेत्र में घुसे थे। आरोपी ने अपने साथियों के नाम लवकुश कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार निवासी हीरापुर गोकुल व छोटू, पिंके नाबका, राजू मछमार बताए हैं। वनकर्मी फरार...