मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद मंडल के अमानगढ़ में हाथियों का झुंड जल स्रोत के पास अटखेलियां करता दिखाई देता है। अकेले अमानगढ़ रेंज में करीब सौ से ज्यादा हाथी हैं जिनमें कई बच्चे भी हैं। वन विभाग के अफसरों का मानना है कि यहां उनको काफी अच्छा प्राकृतिक माहौल मिल रहा है। इसी वजह से जंगल में हाथियों का कुनबा भी बढ़ रहा है। यहां 28 से ज्यादा वाटर बॉडी हैं जिनके आसपास काफी संख्या में हाथियों को देखा जा सकता है। सैलान माकूल माहौल मिलने से परिवार भी बढ़ रहा है। वन विभाग ने इस बार यहां काफी वाटरबॉडी पर काफी फोकस किया है। इससे और ज्यादा असर हुआ है। क्षेत्रीय वन निदेशक के अनुसार मुरादाबाद मंडल में हाथियों की संख्या पहले से ज्यादा है। वन्य जीवों के जानकार बताते हैं कि जिम कार्बेट से भी गर्मियों के दिनों में तमाम हाथी अमानगढ़ में आ जाते हैं। एक अनु...