बिजनौर, सितम्बर 21 -- अमानगढ़ घटना के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अलर्ट जारी कर वनकर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। यूपी के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीव तस्करों की गिरफ्तारी के बाद कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। शुक्रवार को विभागीय आला अधिकारियों द्वारा अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में छापामारी करके वन गुर्जर शराफत, मो. असलम, शमशेर, रूस्तम तथा अशरफ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर टाइगर की हड्डियां, नाखून तथा अन्य अवशेष बरामद किए गए थे। इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर कार्बेट टाइगर रिजर्व में अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर अति संवेदनशील मानी जाने वाली कॉर्बेट की दक्षिणी सीमा पर खास निगरानी रखी जा रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. साकेत बड़ोला का कहना है कि अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की घटना के ...