आगरा, मई 27 -- अअमांपुर थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी की दो घटनाओं से संबंधित करीब सात लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने वाले आरोपी सराफ को मय माल के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी टीम ने अमांपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित ईंट भट्टा से सतीश पुत्र राजवीर नि0 मोहन नगला सहावर, उमेश पुत्र बालिस्टर निवासी खुदाताल सहावर, विशाल पुत्र जय प्रकाश निवासी रेलवे रोड नई बस्ती सहावर, सतेन्द्र पुत्र अनोखे लाल निवासी इतवारपुर सहावर को चोरी के माल व एक...